Category Archives:  LifeStyle

सबसे बुरे रिश्तेदार साबित होते है इन आदतों वाले लोग, कोई पसंद नहीं करता इन्हे घर बुलाना, जानिए

Oct 02 2019

Posted By:  Sunny

जब भी हमारे घर में कोई फंक्शन होता है या किसी भी तरह की कोई ख़ुशी मना रहे होते है तो एक चीज सभी के घर में कॉमन होती है और वह है रिश्तेदार | रिश्तेदारों के बिना किसी भी फंक्शन में रौनक नहीं आती है | पुरे घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है और कई कामो में रिश्तेदारों की मदद भी मिल जाती है जिससे कई काम पुरे हो जाते है | इन सब फायदों के अलावा कुछ रिश्तेदार तो ऐसे होते है जो अपनी हरकतों से नाक में दम कर देते है | उनके कारण कई बार कामो में परेशानी आने लग जाती है | उनकी आदते कुछ ऐसी होती है जिससे उन्हें कोई पसंद नहीं करता है | अगर आप में भी ऐसी ही आदते है तो आप अपनी ये आदते जल्द ही बदल दे क्योंकि आपकी इन आदतों की वजह से हो सकता है कोई आपको अपने घर बुलाना पसंद ना करता हो तो आइये जानते है वो कौनसी आदते है |




1. कई लोगो की आदत होती है कि जब भी वो अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ जाते है तो मानो अपना घर समझकर वहीँ कई दिनों तक रहने लग जाते है हालाँकि ये सभी कहते है कि अपना ही घर समझिये पर इसका मतब यह नहीं होता है कि आप एक-एक महीने तक उनके घर रुके रहे, क्योंकि उन लोगो की भी अपनी पर्सनल लाइफ होती है जो आपके आने के कारण किसी ना किसी तरह से प्रभावित होने लगती है |

2. जब भी किसी के घर आप मेहमान बनकर जाए तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप एक राजा की तरह सबसे अपनी खातिर करवाते रहे और किसी काम को हाथ ना लगाए, इसके बजाए आप उनके कामो में हाथ जरूर बटांए इससे उन्हें भी अच्छा लगेगा और आपके जाने के बाद आपकी तारीफ करेंगे |


3. किसी के घर जाये तो आप थोड़ा एडजस्ट करना सीखे क्योंकि जरुरी नहीं है कि जो सुविधा आपको अपने घर में मिलती थी वो आपको किसी और के घर में भी मिले | किसी दूसरे के घर में कभी किसी तरह के नखरे नहीं करने चाहिए | जो सुविधा मिल रही है उसी में संयम करना चाहिए | 

4. किसी के घर जाये तो उनकी पर्सनल लाइफ में दखल ना दे, उन्हें बार बार किसी बात टोके नहीं | सभी लोग अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना पसंद करते है | इसीलिए किसी में पर्सनल लाइफ में कभी दखल ना दे |




5. किसी के घर जाकर उनके बच्चो से कभी ऐसे सवाल ना करे जैसे शादी कब होगी, परीक्षा में कितने नंबर आये | ऐसे सवालों से कई बार बच्चे शर्मिंदा हो जाते है और आपसे नफरत करने लगते है और हर बार ऐसा करने वाले इंसान को तो बड़े भी पसंद नहीं करते है |

6. यदि आप किसी दूसरे शहर जाते है तो और आपका घूमने का प्लान है तो घर के किसी ऐसे इंसान को कभी परेशान ना करे जो किसी काम की वजह से व्यस्त है | वैसे तो रिश्तेदार कई बार ऐसे कामो में मना नहीं करते है लेकिन इसमें समझने की जरूरत आपको होती है | इसीलिए खुद ट्रेवल करना सीखे |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर